MG ने ZS EV की भारत में का 10,000 यूनिट्स की बिक्री हुई
कार निर्माता MG मोटर्स ने अपनी ZS EV की भारत में 10,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को कंपनी ने 2020 में लॉन्च किया था, जो एक्साइट और एक्सक्लूसिव 2 वेरिंएट में उपलब्ध है। ग्राहकों को 4 रंग- ग्राहक ग्लेज रेड, ऑरोरा सिल्वर, स्टाररी ब्लैक और कैंडी व्हाइट का विकल्प मिलता है। इलेक्ट्रिक कार में LED हेडलैम्प्स, LED टेल लाइट्स, रूफ रेल्स, 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ 360-डिग्री कैमरा की सुविधा दी गई है।
ZS EV की शुरुआती कीमत है 23.38 लाख रुपये
MG ZS EV में 50.3kWh बैटरी पैक को इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जो 174bhp का पावर और 280Nm का टाॅर्क पैदा करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक वाहन सिंगल चार्ज पर 419 किलोमीटर की रेंज देता है। साथ ही इस EV में एक पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव मोड्स, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, TPMS और आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को 23.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।