Page Loader
MG देश में करेगी बिक्री नेटवर्क का विस्तार, जानिए क्या है कंपनी की योजना 
MG अपनी कार बिक्री को बढ़ावा देने के लिए छोटे शहरों में भी शोरूम खोलेगी (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG देश में करेगी बिक्री नेटवर्क का विस्तार, जानिए क्या है कंपनी की योजना 

Apr 17, 2024
06:07 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता MG मोटर्स भारत में अपने बिक्री नेटवर्क में विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि MG मोटर इंडिया चालू वित्त वर्ष के अंत तक 100 नए टचप्वाइंट स्थापित करने की योजना के साथ देश के टियर III और IV शहरों की ओर बढ़ रही है। कंपनी 2024-25 के अंत तक 270 शहरों में कुल मिलाकर 520 बिक्री और सर्विस टचप्वाइंट तक पहुंचने का लक्ष्य बना रही है।

बयान 

कंपनी ज्यादा मॉडल करेगी पेश 

कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सतिंदर सिंह बाजवा ने PTI को बताया, "एक बहुत स्पष्ट रोडमैप है। हमने इसे MG 2.0 नाम दिया है, जो MG मोटर इंडिया के लिए विकास का अगला चरण है।" उन्होंने कहा कि इसके तहत कंपनी ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने और आगे और अधिक मॉडल पेश करने की योजना बनाई है। बता दें, कंपनी की 3-6 महीने में नई कार लॉन्च करने के साथ 2030 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक कार बेचने का लक्ष्य है।

उत्पादन क्षमता 

उत्पादन क्षमता बढ़ाने की भी है योजना 

कंपनी अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में उनके पास लगभग 380 टचप्वाइंट हैं, जो लगभग 170 शहरों को कवर करते हैं। उन्हाेंने बताया कि अभी टियर टियर III और टियर IV शहरों में कंपनी की उपस्थिति कम है। इसलिए वहां के अनुरूप शोरूम शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी मौजूदा 1 लाख वार्षिक उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 3 लाख तक करने के लिए गुजरात के हलोल में दूसरा प्लांट स्थापित करेगी।