फरवरी में MG मोटर की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, बिकी खूब कारें; देखें सेल्स रिपोर्ट
साल 2021 की शुरुआत ब्रिटिश ऑटो कंपनी MG मोटर इंडिया के लिए काफी अच्छी रही है। हाल ही में कंपनी ने फरवरी की सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार MG ने पिछले महीने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है। फरवरी, 2021 में कंपनी ने कुल 4,329 कारें बेची हैं। यह कंपनी की अभी तक एक महीने में हुई सबसे अच्छी बिक्री है। इससे पहले कंपनी ने किसी भी महीने इतनी कारों की बिक्री नहीं की थी।
इस फरवरी बिक्री में हुआ 215 प्रतिशत का इजाफा
फरवरी, 2020 से तुलना करें तो फरवरी, 2021 में कंपनी ने 215 प्रतिशत अधिक कारों की बिक्री की है। हालांकि, पिछले साल इसी महीने में बिक्री के लिए कंपनी की भारतीय बाजार में केवल दो कारें हेक्टर और ZS EV उपलब्ध थी। अब इनके अलावा कंपनी दो अन्य कारें हेक्टर प्लस और ग्लॉस्टर की बिक्री भी कर रही है। बता दें कि बिक्री के अलावा पिछले महीने कंपनी ने अधिकतम प्रोडक्शन के साथ-साथ अधिकतम बुकिंग भी की हैं।
जनवरी के मुकाबले भी फरवरी में हुई अधिक बिक्री
पिछले साल फरवरी के अलावा अगर जनवरी, 2021 की बिक्री से भी तुलना की जाए तो कंपनी ने फरवरी, 2021 में अपनी बिक्री में 20 प्रतिशत का इजाफा किया है। जनवरी, 2021 देश में MG की कुल 3,602 कारें बिकी थीं। बिक्री के बारे में बात करते हुए MG मोटर इंडिया के डायरेक्टर राकेश सिदाना ने कहा कि कंपनी को लगता है कि इलेक्ट्रिक वाहन की मांग बढ़ेगी। इस कारण इस महीने बिक्री में अधिक इजाफा होने की उम्मीद है।
फरवरी में 350 अपडेटेड ZS EV हुईं बुक
कंपनी के अनुसार MG ZS EV, MG हेक्टर और MG ग्लॉस्टर को भारतीयों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के कारण कंपनी इन आंकड़ों को पार कर पाई है। साथ ही कंपनी ने बताया कि अपडेटेड ZS EV को भारत के 31 शहरों में उपलब्ध कराया गया है। पिछले महीने इसकी कुल 350 यूनिट्स की बुकिंग हुई, जो जनवरी की तुलना में अधिक है। इस कारण भी फरवरी में कंपनी की बिक्री में इजाफा हुआ है।
हेक्टर की 50,000वीं यूनिट का हुआ निर्माण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी में MG की लोकप्रिय कार हेक्टर की 50,000वीं यूनिट का निर्माण महिला वर्कफोर्स के द्वारा कंपनी के गुजरात के वड़ोदरा स्थित प्लांट में हुआ था।
कंपनी ला रही यह कार
आगे आने वाले समय में कंपनी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों को टक्कर देने के लिए मिड साइज SUV सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है। इस सेगमेंट में कंपनी की पहली कार एस्टोर (Astor) होगी। कंपनी इसे दो इंजन ऑप्शन्स में लॉन्च करेगी। इसमें 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.3 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया जाएगा। नई कारें आने से कंपनी की बिक्री में अधिक इजाफा होगा।