
MG कॉमेट EV का प्रोडक्शन हुआ शुरू, 19 अप्रैल को होगी लॉन्च
क्या है खबर?
MG मोटर्स की दूसरी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV 19 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगी।
कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कार निर्माता ने एक तस्वीर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है।
इस EV कार को कंपनी के GSEV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है।
इससे पहले कंपनी में एप्पल आईपॉड से प्रेरित स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल के साथ डैशबोर्ड पर दोहरी स्क्रीन का खुलासा किया था।
इसमें एयरबैग के साथ कई सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं।
क्षमता
कॉमेट EV एक चार्ज में देगी 250 किलोमीटर की रेंज
MG कॉमेट EV में 17.3kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 250 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।
यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगी। इस इलेक्ट्रिक कार में नॉर्मल और स्पोर्ट दो ड्राइविंग मोड्स मिलने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि कॉमेट EV कंपनी का भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन होगा, जिसकी कीमत 10-12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) के बीच हो सकती है।