Page Loader
MG कॉमेट EV का पहला बैच डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द होगी डिलीवरी 
MG कॉमेट EV की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये है (तस्वीर:MG)

MG कॉमेट EV का पहला बैच डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द होगी डिलीवरी 

May 16, 2023
07:41 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता MG मोटर्स अपनी कॉमेट EV की जल्द डिलीवरी से शुरू करने की तैयारी में है। इससे पहले इलेक्ट्रिक कार का पहला बैच डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। कंपनी ने इसे 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर उतारा है। ये कीमत पहली 5,000 बुकिंग पर ही लागू है, जिसके बाद दाम बढ़ाये जा सकते हैं। इसे कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से 11,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर बुक किया जा सकता है।

खासियत 

कॉमेट EV सिंगल चार्ज में देती है 230 किलोमीटर की रेंज 

MG कॉमेट EV एक रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जिसमें 17.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह सेटअप 230 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है। इसे 3.3kW होम चार्जर का उपयोग करके 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें मैनुअल AC, ऐप्पल आइपॉड जैसे स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, डिजिटल चाबी और फ्रंट पावर विंडो के फीचर मिलते हैं। कॉमेट को 3 ट्रिम्स- पेस, प्ले और प्लश में पेश किया गया है।