MG ने पिछले महीने बिक्री में हासिल की 9 फीसदी बढ़त, जानिए कितनी गाड़ियां बिकीं
देश की कार निर्माता कंपनियों ने आज (1 सितंबर) अपने पिछले महीने के कार बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। MG मोटर्स ने बताया है कि उसने इस दौरान भारतीय बाजार में 4,571 गाड़ियां बेची हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि में बिकीं 4,185 गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 9 फीसदी ज्यादा है। कार निर्माता ने कहा है कि उसकी बिक्री में 35 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक कारों की है।
लगभग जुलाई के समान है अगस्त की बिक्री
जुलाई के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दौरान कंपनी ने 4,572 गाड़ियां बेचीं। जुलाई की तुलना में पिछले महीने एक गाड़ी कम बिकी है। MG भारतीय बाजार में कई यूटिलिटी वाहन बेचती है, जिसमें हेक्टर, हेक्टर प्लस, एस्टर और ग्लॉस्टर बेचती है। इसके अलावा, उसके इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में कॉमेट EV और ZS EV शामिल है। कॉमेट के लिए कस्टमाइजेशन प्रोग्राम शुरू होने के बाद से इसकी प्रति माह बिक्री 400 से बढ़कर 900 तक पहुंच गई है।
11 सितंबर को लॉन्च होगी तीसरी EV
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के कारण कार निर्माता 11 सितंबर को अपनी तीसरी EV विंडसर लॉन्च करने जा रही है। वूलिंग क्लाउड EV पर आधारित इस गाड़ी के टीजर जारी कर कंपनी कई फीचर्स का खुलासा कर चुकी है। इसमें बड़ी फिक्स्ड ग्लास छत और सेगमेंट में सबसे बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन भी मिलेगी। MG विंडसर EV की कीमत लगभग 20 लाख (एक्स-शोरूम) होगी और यह BYD e6, टाटा कर्व EV जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।