मारुति भारत में नहीं उतारेगी नई स्विफ्ट का स्पोर्टी वर्जन, कंपनी अधिकारी ने की पुष्टि
मारुति सुजुकी ने हाल ही में चौथी जनरेशन की स्विफ्ट को लॉन्च किया था और आने वाले महीनों में इसका CNG मॉडल आने की उम्मीद है। इस लोकप्रिय हैचबैक का तेज रफ्तार वाला परफॉर्मेंस आधारित मॉडल स्विफ्ट स्पोर्ट या स्विफ्ट RS आने की संभावना कम है। मारुति के मार्केटिंग और सेल्स प्रमुख पार्थो बनर्जी ने इसकी पुष्टि की है। बता दें, फिलहाल नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का स्पोर्ट वर्जन किसी भी बाजार में पेश नहीं किया गया है।
स्विफ्ट स्पोर्ट वर्जन को लेकर कंपनी ने यह कहा
ऑटोकार इंडिया से बातचीत में पार्थो बनर्जी ने कहा, "स्विफ्ट पहले से ही बहुत स्पोर्टी है। जब आप इसका अनुभव करेंगे, तो मुझे नहीं लगता कि आप इसमें टर्बो मांगेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "स्विफ्ट एक स्थापित ब्रांड है। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि आज स्विफ्ट के पास खुद को एक स्पोर्टी कार के रूप में स्थापित करने में किसी तरह की चुनौती है।" उन्होंने साफ किया है कि स्विफ्ट स्पोर्ट या स्विफ्ट RS भारत में बिक्री पर नहीं आएगी।
स्पोर्ट वर्जन में मिलता है ऐसा पावरट्रेन
अन्तरराष्ट्रीय बाजार में सुजुकी स्विफ्ट का हमेशा से तेज चलने वाला वर्जन रहा है। तीसरी जनरेशन की स्विफ्ट स्पोर्ट को 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया था। इसमें स्पोर्टी मॉडल के अनुरूप कई कॉस्मेटिक और मेकेनिकल बदलाव किए गए। न्यूजीलैंड में इसे स्विफ्ट RS नाम से भारतीय बाजार में बिकने वाली मारुति फ्रोंक्स जैसे 1.0-लीटर 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है।