मारुति स्विफ्ट जून में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी, जानिए अन्य मॉडल्स की बिक्री
मारुति सुजुकी पिछले महीने की बिक्री में 40 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ एक बार फिर भारत में नंबर 1 कार निर्माता रही है। कंपनी की मॉडलवार बिक्री पर नजर डालें तो इस नए लुक और पावरट्रेन के साथ हाल ही में लॉन्च हुई नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट लगातार दूसरे महीने कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। पिछले महीने 16,422 गाड़ियां बिकीं, जो जून 2023 में बेची गईं 15,955 की तुलना में 3 फीसदी ज्यादा हैं।
दूसरे पायदान पर पहुंची अर्टिगा
कार निर्माता की जून में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी अर्टिगा दूसरे पायदान पर रही है, जिसकी बिक्री जून 2023 में बेची गई 8,422 गाड़ियों से बढ़कर पिछले महीने 15,902 हो गई। तीसरे नंबर पर रही मारुति बलेनो की बिक्री 14,077 से बढ़कर 14,895 पर पहुंच गई। पिछले महीनों में नंबर 1 पर रहने वाली मारुति वैगनआर चाैथे पायदान पर आ गई है। पिछले साल जून (17,481) की तुलना में इसकी बिक्री घटकर 13,790 रह गई है।
ऐसी रही है अन्य मॉडल्स की बिक्री
डिजायर 44 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज कर पांचवें स्थान पर रही, जिसकी बिक्री 9,322 से बढ़कर 13,421 हो गई, जबकि छठे पायदान पर रही ब्रेजा की बिक्री 24.52 फीसदी बढ़कर 13,172 हो गई। साथ ही ईको (10,771), फ्रोंक्स (9,688), ग्रैंड विटारा (9,679) और अल्टो (7,785) बिक्री में क्रमश: सातवें, आठवें, नौंवे और दसवें पायदान पर रही है। इसी प्रकार XL6, सलेरियो, इग्निस, S-प्रेसो, सियाज, जिम्नी और इनविक्टाे की बिक्री क्रमश: 3,323, 2,985, 2,536, 1,620, 572, 481 और 128 रही है।