मारुति सुजुकी जल्द ही भारत में शुरू करेगी जिम्नी का प्रोडक्शन, अगले साल होगी लॉन्च
मारुति सुजुकी जल्द ही भारत में जिम्नी का प्रोडक्शन शुरु करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए तैयारी भी कर ली है। जल्द लॉन्च होने वाली SUV जिम्नी को मारुति सुजुकी के गुरुग्राम में बने प्लांट में बनाया जाएगा। भारतीय बाजार में इस शानदार SUV का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। खबरों के अनुसार इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। फीचर्स से लेकर लुक तक, इसमें कई खासियत हैं।
भारतीय बाजार के लिए नहीं होंगी ये यूनिट्स
एक्सप्रेस ड्राइव के अनुसार मारुति सुजुकी जल्द ही इसके लिए घोषणा कर सकती है। हालांकि, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भविष्य में आने वाली कंपनी की टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन को लेकर कोई भी जानकारी देने के लिए मना किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी ने भारत में जिम्नी के प्रोडक्शन के लिए ट्रायल भी शुरू कर दिया है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार भारत में बनने वाली ये यूनिट्स भारतीय बाजार के लिए नहीं बल्कि निर्यात के लिए होंगी।
लुक है बेहद शानदार
जिम्नी, मारुति सुजुकी जिप्सी का चौथे जेनरेशन का मॉडल है। इसे इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। दुनियाभर में तीन दरवाजों के साथ बिकने वाली जिम्नी को अगले साल भारत में पांच दरवाजों के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आगामी मारुति सुजुकी जिम्नी में एक बड़ी ग्रिल, मस्कुलर बोनट और गोल हेडलाइट्स के साथ-साथ फॉग लैंप भी लगे होंगे। यह बी पिलर्स, ब्लैक आउट व्हील, ORVM और एलॉय व्हील से लैस होगी।
केबिन में दी गई कई सुविधाएं
इसका केबिन भी काफी शानदार होगा। इसके केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, फोल्डेबल रियर सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ काफी स्पेस दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया जाएगा। सुरक्षा के लिए इस SUV में कई एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें अच्छी ड्राइविंग के लिए भी काफी फीचर्स दिए गए हैं।
इस SUV में दिया गया है दमदार इंजन
मारुति सुजुकी जिम्नी में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 103bhp की अधिकतम पावर और 138nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आ सकता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसे 10 लाख रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।