मारुति सुजुकी 2030 तक कारों का प्रोडक्शन करेगी दोगुना, 45,000 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में हिस्सेदारी और निर्यात बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। इसी के तहत कंपनी 2030 के अंत तक अपनी वाहन उत्पादन क्षमता को दोगुना करने की तैयारी में है। कंपनी हर साल करीब 40 लाख यूनिट्स वाहनों का प्रोडक्शन करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कंपनी की तरफ से करीब 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की संभावना है।
हरियाणा में शुरू हुआ नए प्लांट का निर्माण
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी प्रोडक्शन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 2 नए प्लांट्स में 8 असेंबली लाइन चालू करेगी। इनमें सालाना 2.50 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन होगा। हरियाणा के खरखौदा में पहले प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है। मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने ET को बताया कि कंपनी को खरखौदा में 10 लाख यूनिट्स तक की क्षमता बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है, लेकिन इसे चालू करने में अभी समय लगेगा।