मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू ने 22 साल में बेचीं 50 लाख इस्तेमाल की हुई कारें
देश की दिग्गज कार निर्माता की मारुति सुजुकी के स्वामित्व वाली मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू ने इस्तेमाल की हुई कार की बिक्री में 50 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने में 22 साल लगे। मारुति की पुरानी कारों की बिक्री के लिए 2001 में मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की शुरुआत की गई थी। वर्तमान में इसके 281 से अधिक शहरों में 560 से ज्यादा आउटलेट्स संचालित हैं।
कीमत का डिजीटल आधार पर होता है मूल्यांकन
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एवं सेल्स) ने शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "यूज्ड कारों के कारोबार में 22 साल सफलतापूर्वक पूरे करने के साथ मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू भारत का सबसे भरोसेमंद प्री-ओन्ड कार ब्रांड बन गया है।" बता दें, मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर पुरानी कारों की 376 चैक पॉइंट्स पर डिजिटल मूल्यांकन करने के बाद उनकी कीमत निर्धारित की जाती है। इसके अलावा, यहां रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) ट्रांसफर और अन्य कागजी कार्रवाई भी की जाती है।
मारुति ने पिछले महीने बेची 1.81 लाख नई कारें
मारुति सुजुकी ने पिछले महीने कुल (घरेलू और निर्यात) 1,81,630 कारों की बिक्री की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से 1,54,685 यूनिट घरेलू बाजार में और 22,199 कारों का निर्यात किया गया है, जबकि 4,746 कारें टोयोटा को बेचीं गई हैं। जुलाई में कंपनी के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। पिछले महीने SUVs की 62,049 यूनिट बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 23,272 यूनिट बिकी थीं।