
तीन सालों में छह नई गाड़ियां लाएगी मारुति सुजुकी, कई फेसलिफ्ट मॉडल भी होंगे लॉन्च
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी अगले तीन सालों में छह नई गाड़ियां लॉन्च कर सकती है और इसकी शुरुआत इसी साल के अंत में पेश हो रही एक बिलकुल नई कार से हो रही है।
कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली सभी गाड़ियां SUVs होंगी और इन्हे लॉन्च कर कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाना चाहती है।
आने वाले कुछ हफ़्तों में कंपनी अपनी पोर्टफोलियो में उपलब्ध कई गाड़ियों के फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करने वाली हैं।
आइए इनके बारे में जानते हैं।
फेसलिफ्ट गाड़ियां
इन गाड़ियों के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी मारुति
कंपनी इस साल अपने कई मौजूदा गाड़ियों के फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। सुजुकी इस साल की शुरुआत में अपनी ऑल्टो फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में कंपनी की इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
कंपनी अपनी अर्टिगा और मारुति ब्रेजा के फेसलिफ्ट वेरिएंट को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इन गाड़ियों को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
नई कार
नई 4.4 मीटर SUV पर काम कर रही है सुजुकी
मारुति सुजुकी एक नई मिड-साइज SUV लॉन्च करेगी जिसकी लंबाई लगभग 4.4 मीटर होगी। इसे और नई जिम्नी लाइफस्टाइल को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
नई SUV को मारुति सुजुकी और टोयोटा द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा। इसे टोयोटा के दाइहात्सु न्यू जेनरेशन आर्किटेक्चर (DNGA) प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से होगा।
इंजन
कार के इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
नई मारुति सुजुकी मिड-साइज SUV को 1.5-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एक मजबूत हाइब्रिड सिस्टम द्वारा संचालित होने की उम्मीद है।
बता दें कि यह पावरट्रेन लगभग 104bhp की पावर और 138Nm का टार्क जनरेट करता है।
कंपनी इसमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी चुन सकती है जिसे स्विफ्ट स्पोर्ट में इस्तेमाल किया जाता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के विकल्प दिए जाएंगे।
जिम्नी
मारुति सुजुकी जिम्नी
अभी कुछ समय पहले ही मारुति सुजुकी ने अपनी जिम्नी SUV का टीजर जारी किया था और इसे मुंबई में टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चूका है।
5-डोर वाली जिम्नी लंबाई में 3,850mm, चौड़ाई में 1,645mm और ऊंचाई में 1,730mm की होगी । वहीं, इसका 2,550mm का व्हीलबेस होगा।
जिम्नी में 1.5 लीटर का चार सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 6,000rpm पर 101bhp की पावर और 4,000rpm पर 130Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
जानकारी
एक 7-सीटर और एक कॉम्पैक्ट SUV भी कर सकती है लॉन्च
कंपनी हुंडई अल्काजर और टाटा सफारी को टक्कर देने के लिए एक 7-सीटर SUV भी तैयार कर रही है। वहीं, एक सब-कॉम्पैक्ट SUV को भी जल्द पेश कर सकती है। हालांकि, इन गाड़ियों के बारे में कोई भी जानकरी सामने नहीं आई है।