
मारुति सुजुकी स्विफ्ट का जलवा बरकरार, बिक चुकीं 23 लाख यूनिट्स
क्या है खबर?
ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट बिक्री के मामले में एक नए मुकाम पर पहुंच गई है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने जानकारी दी है कि वह स्विफ्ट की 23 लाख यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है।
इसके पहले मॉडल को 2005 में लॉन्च किया गया था और तब से अब तक इसकी 23 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं।
इसे भारतीयों के बीच काफी पसंद किया जाता है और यह सर्वाधिक बिकने वाली हैचबैक कारों में एक है।
जानकारी
2020 में भी बिकी 1.6 लाख यूनिट्स
कोरोना काल के दौरान भी इस कार की काफी अच्छी बिक्री हुई। साल 2020 में कंपनी ने स्विफ्ट की कुल 1,60,700 यूनिट्स बेची हैं।
इस कार में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें 2,450mm का व्हील बेस दिया गया है। साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 163mm है।
साथ ही इसमें ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
इस कार में रियर विंडो वाइपर वॉशर और डिफॉगर के साथ ही पावर विंडोज भी दिया गया है।
केबिन
केबिन भी है शानदार
मारुति सुजुकी की हैचबैक कार स्विफ्ट के केबिन में पांच फैब्रिक अपहोल्स्ट्री सीटें लगी हुई हैं।
इसके साथ ही इसमें मल्टी फंक्शन पावर स्टीयरिंग व्हील भी लगा हुआ है।
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की इस बेहतरीन कार का केबिन वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से भी लैस है।
इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इंजन
कार में दिया गया 1,197cc का इंजन
इसमें LED हेडलाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
साथ ही इस कार में एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट्स भी दी गई हैं।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1,197cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला इंजन दिया गया है, जो पांच स्पीड गियर बॉक्स और FWD सिस्टम से लैस है।
यह इंजन 81.80bhp की पावर के साथ 113nm का टॉर्क देता है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिए गए कई फीचर्स
मारुति सुजुकी की नई कार में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी थेफ्ट डिवाइस और अलार्म भी दिया गया है।
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्विफ्ट कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग भी दिए गए हैं।
वहीं, इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।
जानकारी
क्या है कीमत?
मारुति सुजुकी की स्विफ्ट की कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल के दाम 5.49 लाख रुपये हैं। वहीं, इसका टॉप मॉडल भारत में 8.02 लाख रुपये में उपलब्ध है। ये दोनों कीमतें दिल्ली एक्स शोरुम की हैं।