मारुति सुजुकी ने अगस्त में बेची अब तक की सबसे ज्यादा कारें, SUVs की मांग बढ़ी
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी के लिए कार बिक्री के लिहाज से शानदार गुजरा है।
इस दौरान छोटी कार सेगमेंट में बिक्री कमजाेर रही है, जबकि स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की मांग में जबरदस्त उछाल आया है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में कंपनी अब तक की सबसे ज्यादा 1.89 लाख यूनिट कारों की बिक्री की है। यह पिछले साल की 1.65 लाख यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ी है।
छोटी कार
छोटी कारों की बिक्री में आई गिरावट
कार निर्माता ने कहा कि उसकी कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री पिछले साल अगस्त में 1.34 लाख की तुलना में पिछले महीने 1.56 लाख यूनिट रही, जो करीब 16 प्रतिशत की वृद्धि है।
कभी ऑल्टो जैसी छोटी कारों के दम पर बाजार हिस्सेदारी में दबदबा रखने वाली कंपनी की इस सेगमेंट की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है।
अगस्त में छोटी कार सेगमेंट में बिक्री 2022 में इसी अवधि के दौरान 22,162 यूनिट से घटकर 12,209 यूनिट हो गई।
SUVs
दोगुनी हुई SUVs की बिक्री
पिछले महीने कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट के मॉडल्स की बिक्री में मामूली इजाफा हुआ है। अगस्त, 2022 की 71,557 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 72,451 यूनिट की बिकी हैं।
कंपनी को SUV सेगमेंट में जबरदस्त सफलता मिली है। इस दौरान SUVs की 58,746 यूनिट बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 26,932 यूनिट से करीब दोगुनी है।
पिछले महीने 24,614 यूनिट का निर्यात हुआ, जो पिछले साल इसी महीने की 21,481 यूनिट से ज्यादा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मारुति सुजुकी ने जुलाई में SUVs की 62,049 यूनिट बेची थी हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 23,272 यूनिट बिकी थीं। इस दौरान, कुल 1.81 लाख कारों की बिक्री हुई है, जिसमें से 1.54 लाख यूनिट घरेलू बाजार में और 22,199 का निर्यात किया।