LOADING...
मारुति सुजुकी ने नवंबर में बेची 1.64 लाख कारें, बिक्री में बनाई बढ़त 
मारुति सुजुकी ने नवंबर में 1.64 लाख कारें बेची हैं (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी ने नवंबर में बेची 1.64 लाख कारें, बिक्री में बनाई बढ़त 

Dec 01, 2023
05:11 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने नवंबर में कार बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछले महीने कुल (घरेलू और निर्यात) 1.64 लाख यूनिट बेची हैं, जो पिछले साल नवंबर में बिकीं 1.59 लाख यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 3.4 फीसदी अधिक है। इसमें 1.36 लाख कारों की बिक्री घरेलू बाजार में की गई, जबकि 22,950 यूनिट का निर्यात किया गया है।

छोटी कार सेगमेंट 

छोटी कारों की बिक्री में आई गिरावट 

कंपनी की छोटी कारों में शामिल मारुति सुजुकी ऑल्टो और S-प्रेसो की पिछले महीने 9,959 यूनिट बिकी हैं, जो पिछले साल के इसी महीने के दौरान 18,251 यूनिट से कम रही है। कंपनी के हैचबैक सेगमेंट में शामिल सेलेरियो, डिजायर और इग्निस जैसे मॉडल्स का कुल बिक्री में 64,679 यूनिट का योगदान रहा है, जो पिछले साल नवंबर में बेची गई 72,844 यूनिट से कम हैं। इन दोनों सेगमेंट की बिक्री में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

SUVs

स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में हुआ इजाफा

नवंबर में मारुति सुजुकी को सबसे ज्यादा फायदा उसकी SUV और MPV से हुआ है। लाइनअप में ब्रेजा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, S-क्रॉस, मारुति सुजुकी अर्टिगा, इनविक्टो और XL6 जैसे मॉडल शामिल हैं। इन गाड़ियों की पिछले महीने 49,016 यूनिट बिकी हैं। पिछले साल इसी महीने में मारुति के यूटिलिटी वाहनों ने कुल बिक्री में 32,563 यूनिट का योगदान दिया था। मारुति की लाइनअप में एकमात्र वैन ईको की पिछले महीने 10,226 यूनिट बिकी हैं।