
मारुति सुजुकी ने फिर पार किया 20 लाख बिक्री का आंकड़ा, जानिए सेल्स रिपोर्ट
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने आज (1 अप्रैल) बिक्री आंकड़ों की घोषणा की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 22.34 लाख गाड़ियां बेची हैं।
यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023-24 में बेची गईं 21.35 लाख के मुकाबले में सालाना 4.63 प्रतिशत अधिक है।
घरेलू खुदरा बिक्री 0.05 प्रतिशत बढ़कर 17.60 लाख हो गई, जबकि एक साल पहले यह 17.59 लाख थी। निर्यात भी 17.49 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2.83 लाख से बढ़कर 3.32 लाख हो गया है।
बढ़त
इन मॉडल्स की बिक्री में हुआ इजाफा
मारुति ऑल्टो K10, डिजायर, स्विफ्ट, सियाज जैसी छोटी गाड़ियों की बिक्री में वित्त वर्ष 2025 में 7.7 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो 9.04 लाख रही।
दूसरी तरफ यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, फ्रोंक्स समेत अन्य मॉडल की बिक्री 12.12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7.2 लाख पर पहुंच गई।
कंपनी ने देश के कुल वाहन निर्यात में 43 प्रतिशत का योगदान दिया। इस साल उसने जापान को फ्रोंक्स और जिम्नी 5-डोर का निर्यात शुरू किया।
मासिक बिक्री
पिछले महीने कैसी रही बिक्री?
वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में कार निर्माता ने 1.92 लाख की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) दर्ज की है, जो मार्च, 2024 में बेची गई 1.87 लाख की तुलना में 3.09 प्रतिशत अधिक है।
कुल बिक्री में 32,968 का निर्यात (27.32 फीसदी की वृद्धि) और 1.6 लाख की घरेलू बिक्री (0.80 फीसदी की गिरावट) शामिल है।
कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 3.67 प्रतिशत गिरकर 79,237 रह गई, जबकि यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में 4.55 प्रतिशत बढ़कर 61,097 हो गई।