मारुति सुजुकी की बिक्री में हुई मामूली बढ़ोतरी, जानिए कैसी रही सेल्स रिपोर्ट
क्या है खबर?
कार निर्माता मारुति सुजुकी ने शनिवार (1 मार्च) को फरवरी के बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कुल (घरेलू और निर्यात) 1.99 लाख से अधिक वाहन बेचकर पहले पायदान पर रही है।
यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में 1.97 लाख से अधिक रहा है, जो सालाना 0.97 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
फरवरी में कुल घरेलू बिक्री पिछले साल की समान अवधि की 1.68 लाख से मामूली बढ़कर 1.74 लाख हो गई।
निर्यात
निर्यात में हुआ घाटा
कंपनी ने पिछले महीने 1,60,791 कारों की बिक्री दर्ज की है, जो फरवरी, 2025 में 1,60,271 रही थी। लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) की बिक्री 3,126 से घटकर 2,710 रह गई है।
इसके अलावा कार निर्माता ने टोयोटा को 10,878 गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 5,147 गाड़ियों से अधिक है।
पिछले महीने निर्यात में भी कमी आई है। यह फरवरी, 2025 के 28,927 से घटकर 25,021 रह गया है।
मिनी सेगमेंट
इस सेगमेंट में गिरी बिक्री
पिछले महीने ऑल्टो और S-प्रेसो जैसी मिनी-सेगमेंट कारों की बिक्री पिछले साल की समान अवधि में 14,782 से घटकर 10,226 रह गई।
बलेनो, स्विफ्ट और डिजायर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री फरवरी, 2025 की अवधि में 71,627 से बढ़कर 72,942 हो गई।
ब्रेजा, अर्टिगा और अन्य SUV की बिक्री 61,234 से बढ़कर 65,033 पर पहुंच गई, जबकि वैन की 12,147 से घटकर 11,493 रह गई।
बता दें, कार बिक्री जनवरी (1.73 लाख) की तुलना में मासिक 7.38 फीसदी कम है।