
मारुति सुजुकी का 3 महीने से घट रहा प्रोडक्शन, पिछले महीने बनाईं 1.44 लाख कारें
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता मारुति सुजुकी के वाहनों का प्रोडक्शन में 3 महीने से गिरावट आ रही है और कंपनी ने पिछले महीने 1.45 लाख यूनिट्स का उत्पादन किया।
इनमें 1.44 लाख यूनिट्स कार और 999 यूनिट्स लाइट कमर्शियल व्हीकल्स शामिल हैं।
इसकी तुलना में इसी साल मार्च में 1.54 लाख और फरवरी में 1.59 लाख यूनिट्स का उत्पादन हुआ था।
कंपनी सालाना आधार पर भी वाहन उत्पादन में पिछड़ गई है। 2022 के इन्हीं महीनों में प्रोडक्शन ज्यादा रहा था।
प्रोडक्शन
कारों का पिछले महीने ऐसा रहा है प्रोडक्शन
वाहन निर्माता ने पिछले महीने मारुति सुजुकी ऑल्टो और S-प्रेसो की 16,918 यूनिट्स बनाई थी, जबकि इस दौरान सियाज की 1,145 यूनिट्स का निर्माण किया गया।
इसी प्रकार, बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, वैगनआर और अन्य मॉडल्स का उत्पादन अप्रैल में 83,256 यूनिट्स तक पहुंच गया।
इसी अवधि में ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, जुम्नी, S-क्रॉस और XL6 की कुल 31,877 यूनिट्स तैयार की गई।
ईको वैन के प्रोडक्शन का आंकड़ा भी 10,901 यूनिट्स पर पहुंच गया था।