मारुति को पिछले महीने घरेलू बाजार की बिक्री में लगा झटका, जानिए कैसे रहे आंकड़े
मारुति सुजुकी ने अगस्त के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछले महीने कुल (घरेलू और निर्यात) 1.81 लाख गाड़ियां बेची हैं। यह पिछले साल अगस्त की 1.89 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 3.9 फीसदी कम है। घरेलू बाजार में बिक्री 8 फीसदी गिरकर अगस्त, 2023 की 1.56 लाख से गिरकर 1.43 लाख पर आ गई, जबकि निर्यात 5.6 फीसदी बढ़कर 26,003 पर पहुंच गया, जो पिछले साल अगस्त में 24,614 था।
छोटी कारों की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट
पिछले महीनों की तरह ही ऑल्टो और S-प्रेसो समेत मिनी कार सेगमेंट की बिक्री में पिछले महीने भी गिरावट नजर आई है। छोटी गाड़ियों की बिक्री अगस्त, 2023 की 12,209 से घटकर 10,648 रह गई। साथ ही मारुति सुजुकी बलेनो और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले साल की 72,451 की तुलना में 20 फीसदी घटकर 58,051 रह गई हैं। दूसरी तरफ ग्रैंड विटारा और ब्रेजा सहित अन्य SUVs की बिक्री 58,746 से बढ़कर 62,684 पर पहुंच गई।
ऐसी रही कमर्शियल वाहनों की बिक्री
मारुति के अन्य वाहनों की बिक्री देखें तो ईको की बिक्री पिछले साल अगस्त की 11,859 से थोड़ी कम होकर 10,985 पर आ गई, जबकि सुपर कैरी हल्के कमर्शियल वाहन की बिक्री 2,564 से घटकर 2,495 हो गई। अगर, कार निर्माता की कुल घरेलू बिक्री (यात्री वाहन, हल्के कमर्शियल वाहन) अगस्त 2023 की 1.64 लाख से सालाना आधार पर 5.3 फीसदी गिरकर 1.55 लाख रह गई। बता दें, जुलाई में कंपनी की कुल बिक्री में 1.75 लाख रही थी।