मारुति सुजुकी नेक्सा गाड़ियों पर जबरदस्त छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची जाने वाली गाड़ियों के लिए मार्च के छूट ऑफर की घोषणा की है।
अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी जिम्नी को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इस पर सबसे बड़ी छूट 1 लाख रुपये का फायदा उठा सकते हैं।
यह छूट अल्फा पर लागू है, जबकि जेटा वेरिएंट पर कोई फायदा नहीं मिलेगा। इस ऑफ-रोड SUV की कीमत 12.76 लाख से 14.81 लाख रुपये के बीच है।
इनविक्टो
इनविक्टो पर कितनी मिलेगी छूट?
मारुति सुजुकी इनविक्टो के अल्फा वेरिएंट पर 25,000 रुपये की नकद छूट के साथ-साथ 1 लाख का एक्सचेंज बोनस या 1.15 लाख रुपये का स्क्रैपेज लाभ मिलेगा। इसकी कीमत 25.51-29.22 लाख रुपये के बीच है।
बलेनो सिग्मा वेरिएंट पर 30,000 रुपये, डेल्टा, जेटा और अल्फा MT पर 25,000 रुपये की छूट है।
AMT मॉडल पर 30,000 रुपये का ग्राहक लाभ, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 20,000 रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट मिलेगा। इसकी कीमत 8.44-9.92 लाख रुपये के बीच है।
ग्रैंड विटारा
ग्रैंड विटारा पर होगी इतनी बचत
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर 50,000 रुपये की छूट, 5 साल की वारंटी और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 65,000 रुपये का स्क्रैपेज लाभ पा सकते हैं।
माइल्ड हाइब्रिड (सिग्मा को छोड़कर) पर 50,000 रुपये की छूट के साथ 30,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस या 45,000 रुपये का स्क्रैपेज लाभ मिल रहा है।
दोनों वेरिएंट पर 20,000 रुपये का एक्सक्लूसिव एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसकी कीमत 13.25-19.99 लाख रुपये के बीच हैl
फ्रोंक्स
फ्रोंक्स पर कितना होगा फायदा?
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स टर्बो-स्पेक पर 35,000 रुपये की छूट है, जबकि 43,000 रुपये की कीमत वाले वेलोसिटी एडिशन पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 15,000 रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट मिल रहा है।
इसके 1.2 पेट्रोल और CNG में डेल्टा, जेटा और अल्फा MT ट्रिम्स पर 15,000 रुपये की छूट और AMT पर 20,000 रुपये की छूट के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 15,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस मिल रहा है।
इसकी शुरुआती कीमत 7.52 लाख रुपये है।
इग्निस
सियाज पर होगा 45,000 रुपये का फायदा
इस महीने इग्निस हैचबैक के मैनुअल वेरिएंट पर 35,000 रुपये और AMT वेरिएंट पर 40,000 रुपये की छूट मिल रही है।
साथ ही 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 30,000 रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट भी मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी XL6 पर खरीदार 25,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। इसकी कीमत 12.66 लाख रुपये है। दूसरी तरफ सियाज पर कुल छूट 45,000 रुपये है और शुरुआती कीमत 9.42 लाख रुपये है।