Page Loader
मारुति बलेनो से लेकर जिम्नी पर मिल रही जबरदस्त छूट, हजारों रुपये की बचत का मौका 
मारुति सुजुकी सियाज पर इस महीने 43,000 रुपये तक की छूट मिल रही है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति बलेनो से लेकर जिम्नी पर मिल रही जबरदस्त छूट, हजारों रुपये की बचत का मौका 

Nov 02, 2023
04:10 pm

क्या है खबर?

त्योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मारुति सुजुकी इस महीने नेक्सा डीलरशिप के तहत बेचे जाने मॉडल्स पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। मारुति सुजुकी इग्निस पर 35,000 रुपये की नकद छूट के साथ 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इग्निस के लिमिटेड एडिशन सिग्मा SE वेरिएंट पर नकद छूट घटकर 5,000 रुपये और डेल्टा SE वेरिएंट पर 15,500 रुपये रह जाती है।

मारुति सुजुकी बलेनो 

बलेनो पर बचा सकते हैं 45,000 रुपये 

दिवाली पर प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो को खरीदने का विचार है तो इस पर आप 45,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इस गाड़ी के अल्फा ट्रिम (MT और AMT) पर 10,000 रुपये की नकद छूट पा सकते हैं, जबकि अन्य वेरिएंट पर यह छूट 20,000 रुपये तक है। इसके अलावा, इस गाड़ी पर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस हासिल कर सकते हैं। इस गाड़ी पर कंपनी कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दे रही है।

मारुति सुजुकी जिम्नी 

मारुति जिम्नी पर मिल रही 1 लाख रुपये की छूट 

मारुति सुजुकी सियाज की खरीद पर इस महीने आप 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट दे रही है। मारुति जिम्नी के जेटा ट्रिम पर 50,000 रुपये तक की नकद छूट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं। गाड़ी के अल्फा ट्रिम पर केवल 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।