मारुति सुजुकी नेक्सा कारों पर मिल रही हजारों की छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
मारुति सुजुकी वित्तीय वर्ष 2024 के अंतिम महीने में स्टॉक खत्म करने के लिए नेक्सा मॉडल्स पर शानदार छूट दे रही है। इस महीने मारुति सुजुकी इग्निस के MT और AT दोनों वेरिएंट पर 59,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 40,000 रुपये की नकद छूट शामिल है। मारुति सुजुकी बलेनो की खरीद पर 48,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें 30,000 रुपये की नकद छूट शामिल है, जबकि CNG वेरिएंट पर 25,000 रुपये का लाभ मिलेगा।
फ्रोंक्स को फ्री में कर सकते हैं अपग्रेड
इस महीने आप मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट को 20,000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। गाड़ी के टर्बो वेरिएंट पर 25,000 रुपये की बचत के साथ वेलोसिटी स्पेशल एडिशन में मुफ्त अपग्रेड करने का मौका दिया जा रहा है। फ्रोंक्स CNG वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। सियाज पर 48,000 रुपये की छूट के साथ घर ला सकते हैं, जबकि XL6 पर केवल 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
मारुति जिम्नी पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पेट्रोल वेरिएंट पर 59,100 रुपये तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है, जबकि इसके पेट्रोल सिग्मा ट्रिम और CNG वेरिएंट पर केवल 4,100 रुपये का ग्रामीण बिक्री ऑफर मिलता है। इसके साथ ही ग्रैंड विटारा eCVT वेरिएंट पर 79,100 रुपये की बचत पाने का मौका है। मारुति जिम्नी के 2023 मॉडल पर सबसे ज्यादा 1.53 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी, जबकि 2024 मॉडल पर यह 50,000 रुपये है।