मार्च में ग्राहकों पर चला मारुति सुजुकी की इन कारों का जादू, सबसे ज्यादा बिकी 'स्विफ्ट'
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा जारी की गई मार्च की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने पिछले महीने कुल 1,46,203 यूनिट्स बेची हैं। वहीं, पिछले साल इसी महीने में महज 76,240 कारों की बिक्री हुई थी। इसका मतलब इसकी बिक्री में इस साल 92 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी ने फरवरी, 2021 में 1,44,761 यूनिट्स बेची थी। यहां देखते हैं मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी की टॉप 10 कारों की लिस्ट।
कंपनी ने सबसे ज्यादा बेची 'स्विफ्ट' और 'बलेनो'
मारुति सुजुकी ने मार्च में सबसे ज्यादा स्विफ्ट और बलेनो की बिक्री की है। पिछले महीने 'स्विफ्ट' की कुल 21,714 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो मार्च, 2020 में हुई 8,575 यूनिट्स की बिक्री से 153 प्रतिशत अधिक है। वहीं, दूसरे नंबर पर रही 'बलेनो' की मार्च में 21,217 यूनिट्स बिकी हैं। पिछले साल इसी महीने में कुल 11,406 बलेनो बिकी थी। इस साल इसकी बिक्री में 86 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
'वैगर आर' और 'ऑल्टो' की भी हुई खूब बिक्री
मार्च में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर 18,757 यूनिट्स के साथ 'वैगन आर' है। इसकी बिक्री में इस साल 104.97 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मार्च, 2020 में कंपनी ने इसकी 9,151 यूनिट्स बेची थी। चौथे नंबर पर कंपनी की लोकप्रिय कार 'ऑल्टो' है। मार्च, 2021 में इसकी मार्च, 2020 से 60.69 प्रतिशत अधिक 17,401 यूनिट्स बिकी हैं। पिछले साल इसी महीने में इसकी 10,829 यूनिट्स बिकी थी।
कितनी बिकी 'ईको' और 'डिजायर'?
पिछले महीने कंपनी ने कुल 11,547 'ईको' की बिक्री की है। ऐसा कर यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। यह बिक्री मार्च, 2020 में बिकी कुल 5,966 यूनिट्स से 93.55 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा छठे नंबर पर रही 'डिजायर' की मार्च में 11,434 यूनिट्स बिकी हैं। वहीं, पिछले साल इसी महीने में इसकी 5,476 यूनिट्स बिकी थी। इस साल इसकी बिक्री में 108.80 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
'विटारा ब्रेजा' और 'अर्टिगा' की बिक्री में हुआ इजाफा
इस लिस्ट में सातवां नंबर 'विटारा ब्रेजा' का है। मार्च में इसकी 11,274 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस साल इसकी बिक्री में 104.50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 5,513 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके अलावा मार्च, 2020 में कंपनी की 'अर्टिगा' 9,303 यूनिट्स के साथ आठवें नंबर पर है। मार्च, 2020 की अपेक्षा इसकी बिक्री में 134.39 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मार्च, 2020 में कुल 3,969 अर्टिगा बिकी थी।
'S-प्रेसो' और 'सेलेरियो' की बिकी इतनी यूनिट्स
कंपनी ने 'S-प्रेसो' की मार्च, 2021 में 7,252 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे यह लिस्ट में नौवें स्थान पर है। मार्च, 2020 में बिकी 3,969 यूनिट्स की अपेक्षा इस साल इसकी बिक्री में 40.57 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 10वें नंबर पर रही कंपनी की 'सेलेरियो' की मार्च, 2021 में कुल 4,720 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह पिछले साल इसी महीने में हुई 4,010 यूनिट्स की बिक्री से 17.71 प्रतिशत अधिक है।