मारुति सुजुकी ने कार उत्पादन में बनाया कीर्तिमान, इस साल 20 लाख कारें बनाई
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने इस साल में 20 लाख कार निर्माण करके एक उल्लेखनीय उत्पादन मील का पत्थर हासिल किया है। यह पहली बार है कि कंपनी एक कैलेंडर वर्ष के भीतर इस आंकड़े तक पहुंची है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत में पहली कंपनी है। इसके अलावा सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के वैश्विक प्लांट्स में यह कारनाम करने वाली पहली है। 20 लाखवीं कार मारुति सुजुकी अर्टिगा थी, जिसे हरियाणा के मानेसर प्लांट में बनाया गया।
इतनी है मारुति की उत्पादन क्षमता
2024 में अब तक सबसे अधिक निर्मित किए गए मॉडल्स में अर्टिगा, बलेनो, फ्रोंक्स, वैगनआर और ब्रेजा शामिल हैं। इनमें से 60 प्रतिशत मॉडल मानेसर प्लांट में निर्मित किए गए, जबकि शेष 40 प्रतिशत गुजरात में बनाए गए। वर्तमान में मारुति सुजुकी 3 प्रमुख प्लांट- 2 हरियाणा (गुड़गांव और मानेसर) में और एक गुजरात (हंसलपुर) में संचालित करती है। इन तीनों प्लांट की संयुक्त वार्षिक उत्पादन क्षमता 23.5 लाख गाड़ियों की है।
उत्पादन क्षमता में करेगी विस्तार
कंपनी बढ़ती घरेलू और वैश्विक मांग पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता को 40 लाख/वर्ष तक बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके लिए मारुति हरियाणा के खरखौदा में नया प्लांट लगा रही है। सालाना 2.5 लाख की क्षमता वाली इसकी पहली उत्पादन लाइन 2025 तक चालू होने की उम्मीद है। पूरी तरह से विकसित होने पर खरखौदा प्लांट 10 लाख/वर्ष का उत्पादन करने में सक्षम होगी। इसके अलावा कंपनी की एक और नया प्लांट लगाने की योजना है।