
अब बिना खरीदें इस्तेमाल करें मारुति सुजुकी का कारें, कंपनी ने शुरू किया नया प्रोग्राम
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने लोगों के लिए अपना वाहन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम 'मारुति सुजुकी सब्सक्राइब' शुरू कर दिया है।
हालांकि, इसे अभी केवल दिल्ली-NCR और बेंगलुरु में शुरू किया गया है।
कंपनी अपने इस प्रोग्राम को दो से तीन सालों में देश के 60 शहरों में शुरू करने की योजना बना रही है।
बता दें कि इसके लिए कंपनी ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज इंडिया के साथ पार्टनरशिप की है।
प्रोग्राम
क्या है यह प्रोग्राम?
'मारुति सुजुकी सब्सक्राइब' प्रोग्राम के तहत कंपनी लोगों को उसकी कार खरीदे बिना ही उसका उपयोग करने की सुविधा दे रही है।
अब दिल्ली-NCR और बेंगलुरु में लोग मारुति सुजुकी की कारों को बिना खरीदें इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए उन्हें सिर्फ मासिक फीस देनी होगी, जिसमें कार का मेंटेनेंस और बीमा आदि शामिल होगा।
इसके तहत लोग स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और एर्टिगा, बलेनो, सियाज और XL6 को चुन सकते हैं।
जानकारी
कितनी होगी मासिक फीस?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोग ऊपर बताई गईं किसी भी कार को एक से चार साल तक के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके लिए मासिक सब्सक्रिप्शन फीस की शुरुआत 14,463 रुपये (टैक्स जोड़कर) से की गई है।
बयान
व्यक्तिगत ग्राहकों की सुविधा पर केंद्रित है यह प्रोग्राम
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार MSIL एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्रोग्राम विशेष रूप से व्यक्तिगत ग्राहकों को सुविधा देने पर केंद्रित है।
ओरिक्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) संदीप गंभीर ने कहा कि मारुति सुजुकी एक एस्पिरेशनल ब्रांड है और उन्हें विश्वास है कि उनकी और मारुति सुजुकी की यह पार्टनरशिप उनके सपनों को पूरा करने में मददगार होगी।
ऑफर
मारुति सुजुकी दे रही अपनी कारों पर छूट
इस नए प्रोग्राम की शुरूआत करने के अलावा मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को लुभाने और बिक्री को बढ़ाने के लिए सितंबर में अपनी कई कारों पर छूट दे रही है।
सितंबर में मारुति सुजुकी कुछ चुनिंदा मॉडल्स जैसे सेलेरियो, इग्निस, एस प्रेसो और डिजायर आदि के लिए यह ऑफर दे रही है।
साथ ही एरिना और नेक्सा दोनों आउटलेट्स पर कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।