मारुति सुजुकी ने लॉन्च किए ऑल्टो, सेलेरियो और वैगन आर के स्पेशल एडिशन्स
दिवाली से ठीक पहले मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय कारें ऑल्टो, सेलेरियो और वैगन आर के स्पेशल एडिशन्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दिवाली पर अपनी सेल में बढ़ावा करने के लिए ऐसा किया है क्योंकि भारतीयों के बीच इन तीनों कारों को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में इनके स्पेशल एडिशन्स के लॉन्च होने से बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है। ये नए एडिशन्स नई एक्सेसरीज किट के साथ उतारे गए हैं।
एक्सेसरीज किट में मिल रहा काफी कुछ
मारुति ऑल्टो के फेस्टिव एडिशन मॉडल में पायनियर टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, छह केनवुड स्पीकर्स, नए डुअल टोन सीट कवर्स, सिक्योरिटी सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील कवर और बहुत कुछ मिल रहा है। वहीं एंट्री लेवल सेलेरियो का स्पेशल एडिशन ब्लूटूथ के साथ सोनी डबल डिन ऑडियो के साथ आया है। साथ ही इसमें नए सीट कवर्स और डिजाइनर मैट भी दिए गए हैं। ऑल्टो की विशेष किट की कीमत 25,490 रुपये और सेलेरियो की किट की कीमत 25,990 रुपये है।
वैगन आर के स्पेशल एडिशन में मिल रहा क्या?
ऑल्टो और सेलेरियो के अलावा वैगन आर में फेस्टिव किट में नए फ्रंट और रियर बम्पर प्रोटेक्टर, फ्रंट अपर ग्रिल क्रोम गार्निश, स्टाइलिश थीम वाले सीट कवर, इंटीरियर स्टाइलिंग किट आदि चीजें शामिल है। कंपनी अपने स्पेशल एडिशन के लॉन्च के साथ अधिक बिक्री की उम्मीद कर रही है। बता दें कि भारतीय बाजार में पिछले कई सालों से इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो है। अभी तक इसकी 40 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं।
इस साल एंट्री लेवल कार सेगमेंट में हुई वृद्धि- शशांक श्रीवास्तव
इन स्पेशल एडिशन्स की लॉन्चिंग के मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स एग्जीक्यूट डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि कंपनी ने इस साल एंट्री लेवल कार सेगमेंट की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। मारुति सुजुकी के लोकप्रिय मॉडल्स ऑल्टो, वैगनआर और सेलेरियो के काण इस साल इस सेगमेंट में 75% की वृद्धि हुई है। इसलिए उन्होंने दिवाली पर अधिक बिक्री के लिए इनके फेस्टिव एडिशन्स लॉन्च किए हैं।
इन कारों पर दे रही ऑफर
इतना ही नहीं इस दिवाली अपनी बिक्री को अधिक बढ़ाने के लिए कंपनी कई कारों एस-प्रेसो, सेलेरियो, सियाज और एस-क्रॉस पर शानदार ऑफर्स दे रही है। ऑफर में ग्राहकों को कैश डिस्कांउट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर और अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी की कई कारों का नाम शामिल था। इस महीने भी कंपनी को ऐसी ही बिक्री की उम्मीद है।