मारुति सुजुकी की SUVs की बिक्री में पिछले महीने आया जबरदस्त उछाल, जानिए कितनी बिकी
पिछले महीने कार निर्माता मारुति सुजुकी की स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने SUVs की 62,049 यूनिट बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 23,272 यूनिट बिकी थीं। इस दौरान कुल (घरेलू और निर्यात) 1,81,630 कारों की बिक्री हुई है, जिसमें से 1,54,685 यूनिट घरेलू बाजार में और 22,199 कारों का निर्यात किया गया है, जबकि 4,746 कारें टोयोटा को बेचीं गई हैं।
हैचबैक और सेडान सेगमेंट की बिक्री में आई गिरावट
मारुति सुजुकी की हैचबैक और सेडान सेगमेंट में पिछले महीने की बिक्री में गिरावट देखी गई है। इस सेगमेंट में 76,692 कारों की खरीद हुई है, जो पिछले साल बिकी 1,05,151 यूनिट से कम है। जुलाई में ऑल्टो और S-प्रेसो को 9,590 नए ग्राहक मिले हैं, जो जुलाई, 2022 के 20,333 खरीदारों से 50 प्रतिशत कम हैं। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर की पिछले साल की 84,818 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 67,102 यूनिट बिकी हैं।