मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत का 7 जून को होगा खुलासा, महिंद्रा थार को देगी टक्कर
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी की पहली पहली लाइफस्टाइल SUV जिम्नी भारत में बुधवार (7 जून) को लॉन्च होगी। इसी दौरान पता चलेगा कि इसकी कीमत महिंद्रा थार से कम या ज्यादा रहती है।
5-डोर मारुति जिम्नी को 2 वेरिएंट- अल्फा और जीटा में उतारा जाएगा।
कार निर्माता को पहले से ही इसकी 30,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं।
डिजाइन की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप, हेडलैंप वाशर, फॉग लैंप, अलॉय व्हील और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल मिलेंगे।
फीचर
कई फीचर्स से लैस होगी जिम्नी
मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 105bhp की पावर और 134Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इस गाड़ी में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाला 9-इंच का टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कलर MID का फीचर मिलेगा।
साथ ही यह कीलेस एंट्री,पावर विंडो, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल विंग मिरर्स, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर के साथ 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर से लैस होगी।