Page Loader
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को मिली 10,000 से ज्यादा बुकिंग, मिलते हैं ये खास फीचर 
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को जून में लॉन्च किया गया था (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को मिली 10,000 से ज्यादा बुकिंग, मिलते हैं ये खास फीचर 

Sep 30, 2023
06:15 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता मारुति सुजुकी की 5-डोर जिम्नी की बुकिंग का आंकड़ा सितंबर में 10,000 यूनिट को पार गया है। इस ऑफ-रोड SUV को ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित करने के बाद इसी साल 7 जून को लॉन्च किया गया था। तब से ही इस SUV को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। गाड़ी को हर महीने करीब 3,500 से अधिक की बुकिंग मिल रही है। मारुति सुजुकी जिम्नी जेटा और अल्फा 2 वेरिएंट में आती है।

खासियत 

इन फीचर्स से लैस है जिम्नी 5-डोर

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक बड़ी ग्रिल, मस्कुलर बोनट और गोल हेडलाइट्स के साथ फॉगलैंप, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप मिलता है। साथ ही यह SUV ब्लैक आउट बी-पिलर्स, ORVM और एलॉय व्हील्स से भी लैस है। इस गाड़ी के केबिन में 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से यह 6 एयरबैग, ABS, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी सुविधाओं से लैस है।

कीमत  

मारुति सुजुकी जिम्नी की शुरुआती कीमत: 12.74 लाख रुपये 

लैडर फ्रेम चेसिस पर बनी जिम्नी में 1.5-लीटर, K15B पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103bhp की पावर और 134Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ आती है। इसमें ग्राहकों को 5 मोनोटोन और एक ड्यूल-टोन रंगों- ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक, सिजलिंग रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट के साथ काइनेटिक येलो और सिजलिंग रेड का विकल्प मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।