मारुति सुजुकी की 3 इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना, पहली इसी साल आएगी
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बढ़ती मांग को देखते हुए मारुति सुजुकी 3 इलेक्ट्रिक कार उतारने की योजना बना रही है। भारतीय बाजार में आने वाली कंपनी की पहली EV मारुति eVX होगी, जिसे इस साल त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक SUV को 2 बैटरी विकल्प- 48kWh और 60kWh में पेश किया जाएगा, जो एक बार चार्ज करने पर 550 किलोीमीटर तक की रेंज देगी। इसकी कीमत 25 लाख रुपये के आस-पास होगी।
मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक MPV 2026 में देगी दस्तक
कार निर्माता ने मारुति सुजुकी eVX के बाद एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक MPV को उतारने की योजना बनाई है, जिसे YMC कोडनेम दिया गया है और यह सितंबर, 2026 में लॉन्च होगी। यह 3-पंक्ति वाली MPV कई पैनल, कंपोनेंट, बैटरी और पावरट्रेन के मामले में eVX के साथ प्लेटफॉर्म साझा करेगी। यह टोयोटा के साथ विकसित किए गए बोर्न-EV आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और इसकी कीमत 30 लाख रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है।
टाटा टियागो EV की टक्कर में आएगी मारुति की इलेक्ट्रिक हैचबैक
मारुति एक विशेष K-EV प्लेटफॉर्म पर आधारित मॉडल के साथ एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में कदम रखेगी। जापान मोबिलिटी शो में प्रदर्शित सुजुकी eWX कॉन्सेप्ट से प्रेरित यह हैचबैक टाटा टियागो EV को टक्कर देगी, जिसे 2026-27 में लॉन्च किया जाएगा। EV की लागत कम करने के लिए कार निर्माता बैटरी सेल का स्थानीय स्तर पर गुजरात के प्लांट में निर्माण कर सकती है, जिससे यह किफायती होगी। इसकी कीमत 8 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास रह सकती है।