मारुति सुजुकी डीलरशिप नेटवर्क बढ़ाने की बना रही योजना, जानिए क्या है लक्ष्य
मारुति सुजुकी आने वाले सालों में अपने डीलरशिप नेटवर्क में तेजी से विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी का 2030 तक अपने आउटलेट्स की संख्या को 6,800 तक पहुंचाने का लक्ष्य है। बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2025 में मारुति नए आउटलेट जोड़ने की अपनी गति को हर साल लगभग 200 से बढ़ाकर 500 प्रति वर्ष करने में जुट गई है। बता दें, वर्तमान में कार निर्माता के देशभर में लगभग 3,900 आउटलेट हैं।
छोटे शहरों पर रहेगा पूरा ध्यान
जापान के समाचार पत्र निक्केई एशिया ने रिपोर्ट में कहा है कि सुजुकी मोटर स्थानीय कंपनियों के साथ बिक्री एजेंसी अनुबंधों के माध्यम से अपनी पहुंच बढ़ा रही है। नेटवर्क विस्तार को लेकर कंपनी का सबसे ज्यादा ध्यान छोटे शहरों पर भी होगा, जहां उसे उम्मीद है कि बढ़ती आय का स्तर कार की बिक्री के लिए अच्छा होगा। दूसरी तरफ मारुति को इन शहरों में अपनी छोटी गाड़ियों की बिक्री में मदद मिलेगी, जिसमें गिरावट आ रही है।
छोटे शहरों में भी मिलेंगी प्रीमियम कारें
दिग्गज कार निर्माता अपनी सामान्य कारें ऐरिना डीलरशिप और प्रीमियम गाड़ियां नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेचती है। ऐरिना शोरूम्स में ऑल्टो K10, मारुति वैगनआर, स्विफ्ट, ब्रेजा और अर्टिगा जैसे मॉडल बेचे जाते हैं। दूसरी तरफ नेक्सा चेन के माध्यम से जिम्नी, ग्रैंड विटारा, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, इनविक्टो, XL6, बलेनो और सियाज जैसी प्रीमियम गाड़ियां बेची जाती हैं। पिछले महीने ही कंपनी ने नेक्सा स्टूडियो लॉन्च करके छोटे शहरों में भी प्रीमियम कारों की बिक्री को पहुंचा दिया है।