मारुति सुजुकी अपनी कारों पर दे रही आकर्षक ऑफर, हजारों रुपये सस्ती मिलेगी ये गाड़ियां
भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी अपने नेक्सा मॉडल पर आकर्षक ऑफर दे रही है। इस महीने कंपनी अपने चुनिंदा मॉडलों पर 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी अपनी इग्निस, सिआज और बलेनो पर यह छूट दे रही है। बता दें कि यह ऑफर इस महीने के अंत तक वैध है। आइये जानते हैं कंपनी अपने नेक्सा मॉडलों पर कितना ऑफर दे रही है।
मारुति सुजुकी इग्निस: कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू
इस महीने मारुति सुजुकी इग्निस के मैनुअल वेरिएंट पर कंपनी 50,000 रुपये और आटोमेटिक (AMT) वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। हैचबैक में LED DRL, स्किड प्लेट, रूफ रेल और 15 इंच के अलॉय व्हील के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें 5-सीटर केबिन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल एयरबैग मिलते हैं। यह कार 1.2-लीटर का K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82hp/113Nm जनरेट करता है।
मारुति सुजुकी बलेनो: कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी बलेनो पर भी इस महीने कंपनी आकर्षक ऑफर दे रही है। कंपनी के पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का छूट दे रही है। हैचबैक में क्रोम से घिरी जालीदार ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलैम्प और 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 9.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और छह एयरबैग दिए हैं। यह कार 1.2-लीटर का K-सीरीज इंजन द्वारा संचालित है।
मारुति सुजुकी सिआज: कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी सिआज के मैनुअल मॉडल पर इस महीने 40,000 रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इस सेडान में आकर्षक बोनट, स्लोपिंग रूफलाइन, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग, ABS और एक रियर-व्यू कैमरा के साथ बड़ा केबिन मिलता है। इस SUV में 1.5-लीटर का K-सीरीज पेट्रोल इंजन (102hp/138Nm) दिया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। कंपनी हैचबैक और मिड साइज SUV सेगमेंट में सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री करती है। कंपनी इस साल इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण कई बार अपने वाहनों के दाम में बढ़ोतरी चुकी। हालांकि, अब संभावित खरीदारों को राहत देने और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए इस साल के अंत तक अपने वाहनों पर आकर्षक ऑफर देती रहेगी।