Page Loader
मारुति सुजुकी इनविक्टो जेटा प्लस वेरिएंट को मिला नया सेफ्टी फीचर मिला, कीमत में हुआ इजाफा 
मारुति सुजुकी इनविक्टो जेटा प्लस वेरिएंट में रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर का फीचर जोड़ा गया है (तस्वीर: ट्विटर/@TrakinAuto)

मारुति सुजुकी इनविक्टो जेटा प्लस वेरिएंट को मिला नया सेफ्टी फीचर मिला, कीमत में हुआ इजाफा 

Aug 03, 2023
07:49 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी ने अपनी हाल ही लॉन्च की गई सबसे महंगी इनविक्टो MPV के एंट्री-लेवल जेटा प्लस वेरिएंट में एक नया सेफ्टी फीचर पेश किया है। अब इसमें रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर की सुविधा मिलेगी, जिससे पिछली सीट बेल्ट न बांधने पर ड्राइवर को अलर्ट मिलेगा। पहले यह फीचर केवल टॉप-स्पेक अल्फा प्लस वेरिएंट के साथ ही पेश किया गया था। इस सुविधा के जुड़ने के बाद मारुति सुजुकी इनविक्टो के जेटा प्लस वेरिएंट 3,000 रुपये महंगा हो गया है।

खासियत 

इन फीचर्स के साथ आती है इनविक्टो 

यह MPV के केबिन में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर सेटअप, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में पार्किंग कैमरा, की-लेस स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही यह हाइब्रिड मोटर के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस गाड़ी को 24.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश किया गया था।