Page Loader
मारुति सुजुकी इनविक्टो डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, 5 जुलाई को होगी लॉन्च 
मारुति सुजुकी इनविक्टो की 19 जुलाई से बुकिंग शुरू हो चुकी है (तस्वीर: ट्विटर@ashwinsatyadev)

मारुति सुजुकी इनविक्टो डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, 5 जुलाई को होगी लॉन्च 

Jun 23, 2023
11:36 am

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी की सबसे महंगी इनविक्टो MPV 5 जुलाई को लॉन्च होगी। कार निर्माता ने इसकी 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग की शुरू कर दी है। मोटरबीम की रिपोर्ट के अनुसार, यह गाड़ी अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई। यहां से मिली तस्वीरों में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित मारुति सुजुकी इनविक्टो के डिजाइन का खुलासा हुआ है। इसमें नए लोगो के साथ नई ग्रिल, क्रोम के ट्विन स्लैट्स, फ्रंट बंपर में LED DRLs दिए गए हैं।

खासियत

मारुति इनविक्टो में मिलेंगे ये फीचर्स 

मारुति इनविक्टो में इनोवा हाइक्रॉस से अलग नए डायमंड कट अलॉय व्हील्स, गहरे शेड के साथ टेललाइट और इनविक्टो बैजिंग के साथ सुजुकी लोगो मिलेगा। इसका इंटीरियर इनोवा हाइक्रॉस के समान हाेगा, लेकिन कलर टोन में कुछ बदलाव हो सकते हैं। संभावना है कि इसमें ADAS, JBL स्पीकर, पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी इसे केवल 2.0-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ 2 वेरिएंट- जीटा और अल्फा में पेश करेगी और कीमत 26- 28 लाख रुपये हो सकती है।