मारुति सुजुकी ने पेश किया एंगेज लर्निंग प्लेटफॉर्म, मिलेगी कारों जुड़ी हर जानकारी
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी की आगामी फ्लैगशिप MPV इनविक्टो होगी, इसका खुलासा हो चुका है। इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि इसे एंगेज नाम से उतारा जा सकता है।
अब यह जानकारी सामने आई है कि कार निर्माता ने अपनी कारों के लिए 'एंगेज' नाम से लर्निंग प्लेटफॉर्म पेश किया है।
यूजर्स मारुति सुजुकी एरिना वेबसाइट से इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं, जो उन्हें कंपनी की कारों के बारे में विभिन्न जानकारी प्रदान करेगा।
एंगेज प्लेटफॉर्म
3 सेगमेंट में मिलेगी अलग-अलग जानकारी
मारुति सुजुकी एंगेज लर्निंग प्लेटफॉर्म को 3 भागों- टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और मोबिलिटी एंड मी में बांटा गया है।
टेक्नोलाॅजी सेक्शन में मारुति कारों में उपयोग की जाने वाली विभिन्न तकनीकों की झलक पेश की गई है।
वहीं सेफ्टी सेगमेंट में कारों में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स और ड्राइविंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखें इस बारे में बताया गया है।
मोबिलिटी एंड मी सेगमेंट में कार केयर गाइड से लेकर अपनी कार को जाने तक की जानकारी शामिल है।