मारुति की स्विफ्ट कार हुई मंहगी, सभी CNG मॉडल्स के दाम भी बढ़े
अगर आप पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों की वजह से CNG कार लेने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। मारुति सुजुकी ने अपनी कार स्विफ्ट के साथ सभी CNG मॉडल्स कारों के दाम बढ़ा दिये हैं। बढ़ती हुई उत्पादन लागत और कच्चे माल की मंहगाई के चलते मारुति ने दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। कंपनी ने अपने वाहनों के दाम पर 15,000 रुपये की वृद्धि की है। बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से प्रभावित होंगी।
CNG मॉडल्स की कीमतों में भी हुई वृद्धि
मारुती सुजुकी ने अपने सभी CNG मॉडल्स की कीमतों में भी वृद्धि की है। वर्तमान में कंपनी के CNG विकल्पों में ऑल्टो, सेलेरियो, वैगन-R, एस-प्रेसो, अर्टिगा और ईको जैसे मॉडलउ पलब्ध है।
तीन कलर ऑप्शन के साथ बेहरीन लुक
स्विफ्ट को प्रीफेसलिफ्टेड बॉडी फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। इसके सामने के हिस्से में हनीकॉम्ब मैश पैटर्न ग्रिल, और आकर्षक क्रोम स्ट्रिप दी गई है। साथ ही इसमें स्मूद लाइनिंग के साथ उभरा हुआ बोनट दिया गया है। इसके अलावा मारुति सुजुकी स्विफ्ट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और डुअल टोन फिनिश्ड एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह कार तीन कलर विकल्पों रेड-ब्लैक, व्हाइट ब्लैक और ब्लू व्हाट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
सुविधा युक्त 5-सीटर इंटीरियर
इस कार के इंटीरियर में 5-सीटर केबिन की सुविधा दी गई है, जिसमें फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिये इसमें ड्युअल एयर बैग्स की फैसेल्टी दी गई है। इसके अलावा इस कार में ऑटोफोल्डिंग मिरर, कलर्ड मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल फीचर्स और सुजुकी का नया अपडेटेड स्मार्टप्ले टचस्क्रीन दिया गया है।
नया बेहतर पेट्रोल इंजन
मारुति सुजुकी में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1197cc का इंजन दिया गया है, जो कि 6000rpm पर 88.50 हॉर्सपावर की क्षमता से 4400Nm का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांशमिशन के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिये इसके सामने के हिस्से में मैकफर्सन स्ट्रट और पिछले हिस्से में टोरिशन बीम दिया गया है। यह कार प्रति लीटर 23 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है।
इस कीमत पर मिल रही है मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत में लगभग 15,000 रुपये की वृद्धि हुई है और इसके बेस मॉडल की नई एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.9 लाख रुपये है। बता दें कंपनी इस साल पहले भी दो बार अपनी कारों के दाम बढ़ा चुकी है।