Page Loader
मारुति सुजुकी इग्निस से लेकर सियाज पर अक्टूबर में जबरदस्त छूट, कितना मिल रहा फायदा? 
मारुति सुजुकी इग्निस पर अक्टूबर में 75,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी इग्निस से लेकर सियाज पर अक्टूबर में जबरदस्त छूट, कितना मिल रहा फायदा? 

Oct 06, 2023
10:19 am

क्या है खबर?

त्योहारी सीजन में कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अक्टूबर में शानदार छूट के ऑफर पेश कर रही हैं। मारुति सुजुकी भी नेक्सा डीलरशिप के तहत बेचे जाने वाले मॉडल्स पर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के अलावा 14 अक्टूबर तक प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस भी दे रही है। बता दें, फेस्टिवल कॉर्पोरेट छूट केवल सरकारी अधिकारियों तक ही सीमित है, जबकि कॉर्पोरेट ऑफर ग्राहकों की पात्रता पर निर्भर करता है।

मारुति सुजुकी इग्निस 

मारुति सुजुकी इग्निस पर छूट: 75,000 रुपये 

मारुति सुजुकी इग्निस की खरीद पर ग्राहक इस महीने 75,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जबकि इग्निस स्पेशल एडिशन पर 55,500 रुपये तक की छूट है। इग्निस पर 15,000 रुपये का प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस भी दिया जा रहा है, जो इसके स्पेशल एडिशन पर लागू नहीं है। ग्राहक अपनी पुरानी मारुति सुजुकी ऑल्टो, ऑल्टो K10 या मारुति वैगनआर देकर नई इग्निस की खरीद पर 10,000 रुपये की अतिरिक्त एक्सचेंज छूट भी पा सकते हैं।

बलेनो-सियाज 

मारुति सुजुकी बलेनो और सियाज पर छूट: 40,000 रुपये से ज्यादा 

अक्टूबर में कार निर्माता मारुति सुजुकी बलेनो पर 45,000 रुपये तक की बचत का मौका है। इस पर नवरात्रि से पहले बुकिंग कराने पर 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। हालांकि, कंपनी इग्निस पर दी जा रही कॉर्पोरेट और फेस्टिबल कॉर्पोरेट छूट का लाभ बलेनो पर नहीं दे रही है। साथ ही मारुति सियाज पर भी 43,000 रुपये तक की छूट पाने का सुनहरा मौका है, जिसमें 10,000 रुपये का प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस भी शामिल है।