मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के इस वेरिएंट की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए कारण
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट SUV की कीमत में इजाफा कर दिया है।
कार निर्माता ने इस गाड़ी के इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वेरिएंट के दाम 4,000 रुपये तक की वृद्धि लागू की है।
यह बढ़ोतरी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के इस वर्जन में जोड़े गए एक नए सेफ्टी फीचर के कारण की गई है।
कंपनी ने बताया है कि अब SUV के इस वेरिएंट में अकाउस्टिक व्हीकल अलर्टिंग सिस्टम (AVAS) की सुविधा दी गई है।
सेफ्टी
नया सेफ्टी फीचर का अलार्म 5 फीट दूर तक देगा सुनाई
नियामक फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि यह सेफ्टी फीचर चालक और पैदल चलने वालों को कार सामने आने के बारे में सचेत करके दुर्घटना होने से बचाने में मदद करेगा।
इस सिस्टम के माध्यम से पैदा होने वाली ध्वनि को 5 फीट दूर तक सुना जा सकता है, जिससे पैदल यात्री और कार चालक पहले ही संभल जाएंगे।
बता दें, SUV के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 18.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।