
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने पूरा किया एक साल, अब तक कितनी बिकी?
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा ने भारतीय कार बाजार में अपना पहला साल पूरा कर लिया है।
यह एक साल में सबसे तेज 1 लाख यूनिट बिक्री को पार करने वाली SUV बन गई है और अब तक इसकी करीब 1.20 लाख यूनिट बिकी हैं।
वर्तमान में इस गाड़ी की करीब 22,000 यूनिट का ऑर्डर पेंडिंग चल रहा है। कंपनी ने कहा है कि यह गाड़ी मिड-साइज SUV सेगमेंट में उसकी पकड़ मजबूत करने में सहायक रही है।
मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट
मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट की है ज्यादा मांग
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को हल्की और मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया गया था।
कंपनी ने बताया कि इस गाड़ी की कुल बिक्री में मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट की करीब 22 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि करीब 13 फीसदी बिक्री CNG वेरिएंट बिकता है।
इसके बाद बची हुई हिस्सेदारी पर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट का कब्जा है। गाड़ी ने नेक्सा डीलरशिप को 15 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में भी मदद की है।
बयान
कंपनी ने ये कहा
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "ग्रैंड विटारा ने जिम्नी और ब्रेजा जैसे अन्य मारुति सुजुकी मॉडल्स की मांग बढ़ाने में भी मदद की है।"
यह गाड़ी मारुति के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि अभी तक बाजार में उसकी कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं है।
वर्तमान में कंपनी मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ ग्रैंड विटारा और मारुति सुजुकी इनविक्टो MPV पेश करती है। दोनों मॉडलों का निर्माण टोयोटा के प्लांट में होता है।