Page Loader
मारुति सुजुकी ने 3 नाम कराए पेटेंट, जानिए क्या है कंपनी की योजना 
मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कारों के लिए स्मार्ट चार्जिंग की सुविधा देगी (तस्वीर: एक्स/@Kevin_drives)

मारुति सुजुकी ने 3 नाम कराए पेटेंट, जानिए क्या है कंपनी की योजना 

Feb 20, 2024
10:40 am

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में दबदबा कायम करने की योजना बना रही है। इसको लेकर हाल ही में मारुति ने 'चार्ज हब' और 'स्मार्ट चार्ज' नाम से पेटेंट कराए हैं। इससे लग रहा है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मजबूत रणनीति पर काम कर रही है। मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार eVX इस साल के अंत तक लॉन्च होगी और इस दशक के अंत तक 6 EV उतारने का लक्ष्य है।

स्मार्ट चार्जिंग 

इलेक्ट्रिक कारों के लिए मिलेगी स्मार्ट चार्जिंग की सुविधा 

कंपनी ने पूलकर नाम भी पेटेंट कराया है, जिसे मारुति की कार पूल सर्विस के लिए उपयोग करने की संभावना है। मारुति एक टेक्नोलॉजी पार्टनर के साथ मिलकर यह सर्विस शुरू कर सकती है। कार पूल सर्विसेज प्रमुख शहरों में पहले से ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा, कार निर्माता ने स्मार्ट चार्ज नाम ट्रेडमार्क कराया है, जो स्टैंडअलोन चार्जिंग पॉइंट हो सकता है। इससे खुदरा दुकानों या सड़क किनारे पार्किंग क्षेत्रों जैसे विभिन्न स्थानों पर स्थापित किया जा सकता है।

चार्जिंग स्टेशन 

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी खोलेगी मारुति 

मारुति की ओर से पेटेंट कराए एक अन्य नाम चार्जिंग हब है, जिसमें एक ही स्थान पर 2 या अधिक चार्जिंग पॉइंट हो सकते हैं। इन्हें शॉपिंग मॉल, कार्यालयों, हाइवे रेस्ट एरिया और विभिन्न अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स के पास सब्सिक्रिप्शन प्लान चुनने या घंटे के आधार पर EV चार्जिंग स्टेशन का उपयोग करने का विकल्प हो सकता है। मारुति अपने चार्जिंग नेटवर्क का चरणबद्ध तरीके से विस्तार कर सकती है।