Page Loader
मारुति सुजुकी eVX में मिल सकती है ADAS की सुविधा, टेस्टिंग में दिखी झलक 
मारुति सुजुकी eVX को अगले साल लाॅन्च किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@shubhonwheels)

मारुति सुजुकी eVX में मिल सकती है ADAS की सुविधा, टेस्टिंग में दिखी झलक 

Jan 29, 2024
06:35 pm

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आई ताजा तस्वीरों में गाड़ी नए फीचर के साथ नजर आई है। इस मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV में फेसिया पर एक एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) सेंसर लगा नजर आया है। इससे संकेत मिलता है कि लॉन्च के समय मारुति सुजुकी eVX काे ADAS सुइट के साथ पेश किया जा सकता है।

खासियत 

ऐसे होंगे eVX के फीचर 

मारुति सुजुकी eVX बॉक्सी लुक में आएगी, जिसमें क्लोज्ड ग्रिल, नए DRLs के साथ स्वेप्टबैक LED हेडलैंप, रेक्ड विंडस्क्रीन, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, गनमेटल रंग के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और बाएं फेंडर पर चार्जिंग सॉकेट मिलेगा। साथ ही पीछे रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और कनेक्टेड LED टेललाइट्स और पीछे के दरवाजे पर सी-पिलर में इंटीग्रेटेड छिपे हुए हैंडल मिलेंगे। केबिन में ड्यूल-स्क्रीन सेटअप होगा, जिसमें 10-इंच का डिजिटल क्लस्टर और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा सेटअप भी होगा।

बैटरी 

2 बैटरी विकल्प में पेश होने की संभावना 

मारुति eVX में 60kWh क्षमता का बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। इसके अलावा, एक छोटी 48kWh बैटरी से लैस वर्जन भी पेश किए जाने की उम्मीद है, जो सिंगल चार्ज में करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। लेटेस्ट कार को 2025 में अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।