Page Loader
मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट की हेडलाइट हुई लीक, जानिए और क्या मिलेंगे बदलाव 
मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट को त्योहारी सीजन के आस-पास लॉन्च हो सकती है (तस्वीर: एक्स/@Maruti_Corp)

मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट की हेडलाइट हुई लीक, जानिए और क्या मिलेंगे बदलाव 

Feb 12, 2025
11:08 am

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी अपने लोकप्रिय मल्टी-परपज व्हीकल (MPV) अर्टिगा का 2025 मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। अभी तक इस गाड़ी का एक भी टेस्ट म्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन इससे पहले ही इसकी नई हेडलाइट लीक हो गई है। इसे दिल्ली NCR में एक डीलर के पास आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज के तौर पर देखा गया है। इसे देखने से पता चलता है कि आगामी मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट मौजूदा मॉडल अधिक प्रीमियम होगी।

बदलाव 

गाड़ी में होंगे कई कॉस्मेटिक बदलाव 

सूत्र के अनुसार, 2025 मारुति सुजुकी अर्टिगा के लिए नई हेडलाइट्स को मौजूदा मॉडल में भी लगाया जा सकता है। इससे पता चलता है कि इसके शीट मेटल मौजूदा मॉडल के समान होंगे, जबकि फाइबर कंपोनेंट में बदलाव हो सकते हैं। इस लेटेस्ट कार के फ्रंट और रियर बंपर, ग्रिल के साथ अन्य कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा 6 एयरबैग, 9-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलने की संभावना है।

पावरट्रेन 

कैसा होगा नई अर्टिगा का पावरट्रेन?

पावरट्रेन के लिहाज से, यह मौजूदा मॉडल के समान 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड K15C पेट्रोल इंजन से लैस होगी। यह 102bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। नई मारुति अर्टिगा को त्योहारी सीजन के आस-पास लॉन्च होने की संभावना है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 8.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।