मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों पर दे रही आकर्षक छूट, सस्ते में मिल रही ये कारें
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अक्टूबर महीने की शुरुआत अपने एरिना मॉडलों पर 35,000 रुपये तक की छूट के साथ की है। कंपनी ऑल्टो K10, सेलेरियो, S-प्रेसो, मारुति स्विफ्ट और वैगनआर मॉडल पर आकर्षक छूट दे रही है। ये ऑफर्स नकद छूट, कॉर्पोरेट बोनस और एक्सचेंज ऑफर के रूप में प्राप्त किए जा सकते हैं और इनका लाभ नजदीकी डीलरशिप से पूरे महीने तक उठाया जा सकता है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10: कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी ऑल्टो के K10 मॉडल के स्टैंडर्ड ट्रिम को छोड़कर बाकी सभी ट्रिम्स पर कुल 30,000 रुपये के लाभ दिए जा रहे हैं, वहीं CNG ट्रिम पर 20,000 के लाभ दिए जा रहे हैं। अक्टूबर महीने में इस गाड़ी पर 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और करीब 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसमें 796cc इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ऑल्टो पेट्रोल और CNG दोनों रूपों में आती है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो: कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू
कंपनी मारुति सुजुकी सेलेरियो कार पर 35,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। इसमें एक स्कल्प्टेड हुड, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स और इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs दिए गए हैं। इस गाड़ी पर भी 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। यह कार 1.0-लीटर के तीन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो पेट्रोल वेरिएंट में 66hp/89Nm और CNG वेरिएंट में 55.92hp/82.1Nm का आउटपुट देती है। कंपनी ने पिछले साल ही इस गाड़ी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है।
मारुति सुजुकी S-प्रेसो: कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी S-प्रेसो की बात करें तो इस गाड़ी के स्टैंडर्ड वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें बॉक्सी लुक, क्लैमशेल हुड, क्रोम-स्लैटेड ग्रिल, ORVMs, C-आकार के टेललैंप और 14-इंच के पहिये दिए गए हैं। गाड़ी में कीलेस एंट्री के साथ बड़ा केबिन, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, डुअल एयरबैग और ABS भी है। इसमें 1.0-लीटर K10C इंजन दिया गया है, जो 65hp/89Nm (पेट्रोल) और 55.92hp/82Nm (CNG) आउटपुट देता है।
मारुति सुजुकी वैगनआर: कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू
मारुति की लोकप्रिय गाड़ी मारुति वैगनआर पर अक्टूबर महीने में 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, स्मूथ क्रोम ग्रिल और मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, मल्टीपल एयरबैग और इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में वैगनआर को दो नए इंजन, फीचर्स और अधिक रंग विकल्पों के साथ अपडेट किया है, जिसमें बढ़िया इंटीरियर और डायनामिक्स दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट: कीमत 5.99 लाख रुपये
भारत की सबसे पसंदीदा हैचबैक कार में से एक है स्विफ्ट। यह 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 90hp की पावर देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स दोनों का विकल्प मिलता है। यह गाड़ी हुंडई ग्रैंड i10 NIOS और टाटा टियागो को टक्कर देती है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट दिखने में स्पोर्टी लुक है। स्विफ्ट के मैनुअल और AMT दोनों वेरिएंट पर इस महीने 25,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है।