
मारुति सुजुकी का कार बाजार में दबदबा कायम, मई में बेची 1.78 लाख कारें
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने गुरुवार को मई महीने के अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं।
कंपनी ने अप्रैल की तुलना में पिछले महीने शानदार बढ़त दर्ज की है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माता ने मई, 2023 में कुल 1.78 लाख यूनिट्स की बिक्री की है, जो अप्रैल में 1.60 लाख यूनिट्स थी।
पिछले महीने घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी कारों को 1.46 लाख खरीदार मिले हैं, जबकि कंपनी ने 26,477 यूनिट्स का निर्यात किया है।
बिक्री आंकड़े
मई, 2022 में बिकी थी कुल 1.61 लाख यूनिट्स
कंपनी ने सालाना आधार पर भी बिक्री में बढ़त बनाई है, क्योंकि मई, 2022 में कुल 1.61 लाख यूनिट्स ही बेची गई थी।
बिक्री में सबसे बड़ी हिस्सेदारी SUVs की रही है, जिनकों 1.43 लाख ग्राहक मिले हैं।
यह आंकड़ा 2022 के इसी महीने में 1.24 लाख यूनिट्स था।
मिड-साइट सेगमेंट में कंपनी की एकमात्र पेशकश सियाज की पिछले महीने 992 यूनिट्स बेची गई, जबकि हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की मई में 83,655 यूनिट्स की बिक्री हुई है।