मारुति सुजुकी की कारों का दोगुना होगा प्रोडक्शन, वेटिंग पीरियड घटेगा
दिग्गज वाहन निर्माता मारुति सुजुकी को कारों का प्रोडक्शन हर साल 10 लाख यूनिट तक और बढ़ाने की बोर्ड ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब कंपनी अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए 24,000 रुपये निवेश करने की योजना है। दरअसल, कंपनी ज्यादा कारों का उत्पादन कर वेटिंग पीरियड कम करना चाहती है। वर्तमान में वाहन निर्माता के पास हर साल 13 लाख यूनिट कारों के उत्पादन करने की क्षमता है।
कंपनी अपने पोर्टफोलियो में कर रही लगातार विस्तार
मारुति सुजुकी कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद से ही लगातार नई कारों को लॉन्च करने की होड़ में है। कंपनी ने बलेनो, ऑल्टो K10, ब्रेजा, अर्टिगा और XL6 जैसे लोकप्रिय मॉडल्स को अपडेट किया है। इसके साथ ही SUV रेंज में ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स जैसे नए मॉडल लॉन्च किए गए हैं। कंपनी CNG पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर भी जोर दे रही है। कंपनी हरियाणा के सोनीपत में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने की तैयारी में है।