मारुति सुजुकी कारों पर मई में मिल रही जबरदस्त छूट, जानिये कितना मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी मई में अपनी कारों पर आकर्षक छूट दे रही है।
ग्राहक कस्टमर ऑफर्स के साथ एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं।
कंपनी ऑल्टो K10 के MT पेट्रोल वेरिएंट पर 70,000 रुपये और MT CNG, AMT वेरिएंट पर 50,000 रुपये का फायदा दे रही है।
वहीं मारुति सुजुकी S-प्रेसो MT पेट्रोल पर 55,000 रुपये, CNG मॉडल पर 45,000 और AMT पर 30,000 रुपये का लाभ मिलेगा।
इसी प्रकार इग्निस पर 54,000 रुपये की छूट दी गई है।
सेलेरियो
सेलेरियो MT पेट्रोल वेरिएंट पर मिल रही 65,000 रुपए की छूट
मारुति वैगनआर के 1.0 MT पेट्रोल वेरिएंट पर 65,000 रुपए, 1.0 CNG पर 60,000 रुपए, 1.2 MT पेट्रोल पर 60,000 रुपये और AMT पर 35,000 रुपए की छूट मिल रही है।
सेलेरियो MT पेट्रोल पर 65,000 रुपए, MT CNG पर 50,000 रुपए और AMT 30,000 रुपए का फायदा मिलेगा।
वहीं स्विफ्ट AMT पर 40,000 रुपए, स्विफ्ट (Vxi, Zxi, Zxi+) पेट्रोल MT पर 65,000 रुपए और स्विफ्ट CNG पर 10,000 रुपए और डिजायर पेट्रोल पर 20,000 रुपये की छूट है।