
मारुति सुजुकी एरिना कारों पर दे रही आकर्षक छूट, जानिए कितना मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी जून में अपने एरिना मॉडल्स पर शानदार छूट दे रही है।
कंपनी की कारों पर यह छूट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस के साथ कॉर्पोरेट बोनस के रूप में मिलेगी।
ग्राहक नई जनरेशन ऑल्टो K10 पर ग्राहक 59,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं, जबकि ऑल्टो 800 पर 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,100 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिलेगी।
वहीं सेलेरियो को 54,000 रुपये और मारुति सुजुकी S-प्रेसो को 58,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं।
छूट का ऑफर
स्विफ्ट पर उठा सकते हैं 45,000 रुपये तक का फायदा
मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार वैगनआर पर 25,000 रुपये के कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 4,000 की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।
वहीं स्विफ्ट पर 45,000 रुपये और ईको पर 28,100 रुपये का कुल फायदा मिल रहा है।
कंपनी डिजायर पर केवल 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग ब्रेजा की खरीद पर कार निर्माता जून में कोई लाभ नहीं दे रही है।