मारुति सुजुकी ऑल्टो 23 सालों में पहुंची देश के 45 लाख ग्राहकों तक
मारुति सुजुकी की आइकॉनिक कार ऑल्टो ने देश में 45 लाख बिक्री का कीर्तिमान गढ़ दिया है। यह हैचबैक 20 सालों से ज्यादा समय तक बिक्री पर रही है, जो देश में सबसे लंबे समय तक चलने वाले मॉडल्स में से एक है। मारुति सुजुकी ऑल्टो को 2000 में लॉन्च किया गया था और 2004 तक यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। किफायती होने के साथ अच्छे माइलेज, कम मेंटीनेंस के कारण पसंदीदा हैचबैक रही है।
ऑल्टो K10 है गाड़ी का मौजूदा मॉडल
मारुति ऑल्टो 800 को इसी साल अप्रैल में बंद कर दिया, हालांकि कंपनी इसका बचा हुआ स्टॉक बेच रही है। वर्तमान में इसका ऑल्टो K10 मॉडल बाजार में उपलब्ध है, जिसमें 1.0-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (66bhp/89Nm) दिया गया है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें CNG पावरट्रेन (56bhp/82Nm) का विकल्प भी मिलता है। यह गाड़ी आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से भी लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।