Page Loader
मारुति नेक्सा मॉडल पर मिलेगी 2.15 लाख रुपये तक की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 
मारुति नेक्सा माॅडल्स पर इस महीने लाखों रुपये की छूट दी जा रही है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति नेक्सा मॉडल पर मिलेगी 2.15 लाख रुपये तक की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 

Jan 06, 2025
12:04 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने जनवरी के लिए अपने नेक्सा डीलरशिप मॉडल्स पर छूट ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी स्टाॅक खत्म करने के लिए 2024 में बनी गाड़ियों पर ज्यादा बचत करने का मौका दे रही है। इसके अलावा आप 2025 के मॉडल्स पर भी ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इस दौरान अधिकतम 2.15 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी। आइये जानते हैं मारुति नेक्सा की किस गाड़ी पर कितनी छूट मिलेगी।

#1

XL6 और सियाज पर 60,000 रुपये तक की छूट

मारुति सुजुकी XL6 प्रीमियम MPV के 2024 मॉडल पर 50,000 रुपये और 2025 मॉडल पर 25,000 रुपये की छूट दी जा रही है। ये ऑफर पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल्स पर लागू हैं। इस महीने मारुति सुजुकी सियाज (2024) के सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट पर 60,000 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि अल्फा और जेटा पर 55,000 रुपये की बचत होगी। इस दौरान आप 2025 में बनी सियाज पर 30,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।

#2

फ्रोंक्स पर होगी इतनी बचत 

इस महीने मारुति बलेनो (2024) 62,000 रुपये तक और इसका 2025 मॉडल 42,000 रुपये तक की छूट के साथ आ रही है। मारुति इग्निस के 2024 मॉडल पर कुल छूट 77,000 रुपये और 2025 मॉडल पर 52,000 रुपये है। इसी के साथ मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (2024) के पेट्रोल इंजन वेरिएंट पर 35,000 रुपये और 2025 मॉडल पर 15,000 रुपये की छूट है। फ्रोंक्स टर्बो (2024) के साथ 93,000 रुपये तक और 2025 मॉडल पर 73,000 रुपये तक की बचत होगी।

#3

इन गाड़ियों पर मिलेगी लाखों की छूट

आप इस महीने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा खरीदने का विचार बना रहे हैं तो 2024 मॉडल पर कुल 1.18 लाख रुपये और 2025 मॉडल लिए 93,100 रुपये तक छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस महीने जिम्नी का 2024 मॉडल 1.9 लाख रुपये की बचत के साथ खरीद सकते हैं, जबकि 2025 मॉडल पर 25,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा मारुति सुजुकी इनविक्टो के 2024 मॉडल पर 2.1 लाख और 2025 मॉडल पर 1.15 लाख रुपये है।