मारुति बलेनो से लेकर जिम्नी पर मिल रही जबरदस्त छूट, लाखों रुपये की बचत का मौका
दिसंबर शुरू होने के साथ ही मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा गाड़ियों पर शानदार छूट लेकर आ गई है। कंपनी अपनी इग्निस, सियाज, बलेनो, जिम्नी सहित कई गाड़ियों पर 2.21 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इन लाभों को नगद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। बता दें कि कंपनी के तरफ से मिलने वाला यह ऑफर इसी महीने तक मान्य है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
मारुति सुजुकी इग्निस: कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी की अर्बन हैचबैक कार इग्निस पर 60,000 रुपये तक के लाभ दिये जा रहे हैं। इग्निस पर 40,000 रुपये नगद छूट 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। इसके ऑटोमैटिक (AMT) वेरिएंट पर 55,000 रुपये की छूट है। इसमें 35,000 रुपये नगद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इस गाड़ी के मिलिटेड एडिशन मॉडल पर 40,500 रुपये की छूट है।
मारुति सुजुकी बलेनो: कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू
दिसंबर में मारुति अपनी बलेनो CNG पर 37,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है। कंपनी इस गाड़ी पर 25,000 रुपये नगद छूट, 10,000 एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये के कॉर्पोरेट छूट दे रही है। मारुति सुजुकी बलेनो के पेट्रोल वर्जन पर 42,000 रुपये की छूट है। इसमें 30,000 रुपये नगद छूट, 10,000 एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इस गाड़ी में 1.2 लीटर का VVT इंजन दिया गया है।
मारुति सुजुकी सियाज: कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी सियाज पर कुल 53,000 रुपये तक के लाभ दिये जा रहे हैं। इस गाड़ी पर 25,000 रुपये नगद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट है। सियाज में 1462cc वाला 1.5 लीटर का K15-स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इस गाड़ी में आरामदायक 5-सीटर केबिन भी है। आरामदायक सवारी के लिए यह एक बेहतर गाड़ी है।
मारुति सुजुकी जिम्नी: कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू
इस महीने मारुति सुजुकी अपनी ऑफ-रोडिंग SUV जिम्नी के अल्फा वेरिएंट पर 1.16 लाख रुपये और जेटा वेरिएंट पर 2.16 लाख रुपये की नगद छूट दे रही है। हाल ही में लॉन्च हुई जिम्नी थंडर एडिशन के अल्फा मॉडल पर 1 लाख रुपये और जेटा मॉडल पर 2 लाख रुपये की नगद छूट मिल रही है। इसके अलावा गाड़ी के सभी वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट भी है। इस महीने कंपनी जिम्नी पर कोई एक्सचेंज बोनस नहीं है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू
दिसंबर में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के CNG मॉडल पर किसी भी तरह का ऑफर नहीं मिल रहा है, वहीं इसके पेट्रोल वर्जन पर 25,000 रुपये की छूट है, जिसमें 15,000 रुपये नगद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को कूपे लुक दिया गया है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट और बंपर-माउंटेड ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 77.5hp की पावर जनरेट करता है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू
फ्रोंक्स की तरह ही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के CNG मॉडल पर किसी भी तरह का ऑफर नहीं है। हालांकि, इसके पेट्रोल वर्जन पर 30,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 15,000 रुपये नगद छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। नई ग्रैंड विटारा काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली नई S-क्रॉस जैसी लगती है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।